Advertisement

ताइवान की सीक्रेट सुरंगों के अंदर तैयार हो रहा चीन की मौत का सामान... देखिए Photos

ताइवान ने चीन के हमलों से बचने के लिए पहाड़ों और जमीन के अंदर एयर बेस बना रखे हैं. असल में किसी गुफा से कम नहीं हैं. इनके अंदर ताइवान के खतरनाक फाइटर जेट्स और मिसाइलें रखी रहती हैं. इन गुफाओं के जरिए ताइवान के कई एयरबेस आपस में जुड़ते हैं. यानी एक एयरबेस से दूसरे तक जेट्स को पहुंचाया जा सकता है.

ये है ताइवान की अंडरग्राउंड एयर बेस जहां पर फाइटर जेट्स और मिसाइलों को संभाल कर रखा जाता है. (सभी फोटोः ROCAF/Facebook) ये है ताइवान की अंडरग्राउंड एयर बेस जहां पर फाइटर जेट्स और मिसाइलों को संभाल कर रखा जाता है. (सभी फोटोः ROCAF/Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

ताइवान के चारों तरफ चीन घुसपैठ की मिलिट्री ड्रिल कर रहा है. ताकि सही समय आने पर वह ताइवान पर हमला कर सके. चीन की सेना बहुत बड़ी है लेकिन ताइवान के पास ऐसी रणनीति है कि चीन को मुंह की खानी पड़ेगी. ताइवान ने देश में कई एयरबेस बना रखे हैं. सभी एयरबेस अंडरग्राउंड सुरंगों से जुड़े हुए हैं. 

इन सुरंगों के अंदर F-16 फाइटर जेट्स, हार्पून मिसाइलें और साइडविंडर मिसाइलों समेत कई अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा रखा है. इन मजबूत बंकरों के अंदर ताइवानी फाइटर जेट्स सुरक्षित रहते हैं. यहीं पर फाइटर जेट्स की मरम्मत होती है. यहीं इनमें बम, रॉकेट और मिसाइल लगाए जाते हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: China Invasion Drill: चीन ने कर दिया साफ, करेगा ताइवान पर कब्जा... क्या दुनिया में फिर होगा वर्ल्ड वॉर जैसा महायुद्ध?

ताइवानी फाइटर जेट्स यहां से निकल कर उड़ान भरते हैं. वापस फिर इसी में चले जाते हैं. ताइवानी एयर फोर्स (Taiwanese Air Force) को रिपब्लिक ऑफ चाइना एयर फोर्स (ROCAF) भी कहते हैं. ताइवानी एयरफोर्स ने पिछले साल इन सुरंगों को फोटो दुनिया के सामने पेश की थीं.  

फोटो में दिख रहा है F-16V Viper फाइटर जेट, हार्पून मिसाइल

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ताइवानी एयर फोर्स के इंजीनियर F-16V Viper फाइटर जेट्स में हार्पून एंटी-शिप मिसाइल तैनात कर रहे हैं. ये तस्वीरें ताइवानी एयर फोर्स के पांचवें टैक्टिकल कंपोजिट विंग की हैं. 

यह भी पढ़ें: 30 युद्धपोतों और 49 फाइटर जेट्स से चीन ने बनाई घेराबंदी... जानिए क्या है ताइवान की तैयारी?

Advertisement

ताइवानी वायु सेना ने यह नहीं बताया कि ये किस तरह के फाइटर जेट्स हैं. लेकिन तस्वीरों से साफ जाहिर है कि ये अपग्रेडेड F-16V Viper फाइटर जेट्स हैं. इनपर हार्पून एंटी-शिप मिसाइलें लगाई गई हैं. इसके अलावा AIM Sidewinder Missiles भी देखी जा सकती हैं. 

साइडविंडर मिसाइलों का भी जखीरा दिख रहा है बंकर के अंदर

ताइवान हार्पून मिसाइल का मुख्य उपयोगकर्ता देश हैं. इसके अलावा तस्वीरों में AIM-120 C एडवांस्ड मीडियम रेंज एयर-टू-एयर मिसाइलें भी दिख रही हैं. कुछ फाइटर जेट्स के विंग्स के नीचे AIM-9L/M Sidewinders मिसाइलें तैनात हैं. 

यह भी पढ़ें: चीन की घेराबंदी से बचाव के लिए ताइवान ने तैनात की सुपरसोनिक मिसाइल... अलर्ट पर अमेरिकी कमांडो

इन मिसाइलों पर लगी पट्टियां ये बताती हैं कि ये मिसाइलें जीवित हैं. यानी एक्शन के लिए एकदम तैयार. यानी इनके अंदर हथियार लोडेड हैं. ये तस्वीर जहां ली गई हैं, वह हुआलियेन नाम के प्रांत के चियाशान एयर फोर्स बेस के पास स्थित पहाड़ के नीचे की हैं. ये अंडरग्राउंड हैंगर इसी पहाड़ के नीचे बनाए गए हैं. 

चीन के हमले का करारा जवाब देगा ताइवान, तैयारी पूरी

ताइवानी सेना अपनी सीक्रेट बरकरार रखने के लिए जानी जाती है. उसके हथियार, विमान आदि के लोकेशन का पता नहीं चलता. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि ताइवान ने यह तस्वीरें ऑनलाइन क्यों डालीं. लेकिन शायद वह यह बताना चाहता है कि चीन के हमले का करारा जवाब देने की तैयारी पूरी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement