Advertisement

टॉपगन स्टार टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना का टॉप अवॉर्ड, बहादुरी के लिए सम्मानित

मिशन इम्पॉसिबल और टॉपगन जैसी फिल्में करने वाले हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना ने सबसे बड़ा सिविलियन अवॉर्ड दिया है. उन्हें उनकी उन फिल्मों के लिए सम्मानित किया गया है, जिसमें वो अमेरिकी मिलिट्री के ताकतवर पायलट बने हैं. या उसके हीरो हैं. जिससे अमेरिकी नौसेना की इज्जत दुनिया में बढ़ती है.

टॉम क्रूज को नौसेना के प्रतिष्ठित लोक सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. (फोटोः एपी) टॉम क्रूज को नौसेना के प्रतिष्ठित लोक सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. (फोटोः एपी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

US Navy ने हॉलीवुड एक्शन स्टार टॉम क्रूज को अपने सबसे बड़े सिविलियन सम्मान से नवाजा है. 62 वर्षीय टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के डिस्टिंग्विश पब्लिक सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. टॉम क्रूज को नौसेना ने उनके पास जो सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान था वो दिया है. ये उनकी बहादुरी के लिए दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: मेड इन चाइना फाइटर जेट के सहारे दम दिखा रहे PAK-बांग्लादेश, क्या कर पाएंगे भारत से मुकाबला?

Advertisement

टॉम क्रूज को यह सम्मान सरे के चेर्ट्सी में लॉन्ग क्रॉस स्टूडियो में दिया गया. उसके बाद उन्होंने मेडल और सर्टिफिकेट के साथ फोटो भी खिंचवाई. अमेरिकी नौसेना यह सम्मान उन आम नागरिकों को देती है, जो नौसेना के लिए बिना उसमें शामिल हुए मदद करते हैं. लंबे समय तक नौसेना का नाम ऊंचा रखते हैं. 

टॉम क्रूज भी इस सम्मान को हासिल करने टू-पीस नेवी सूट में आए थे. इससे पहले टॉम क्रूज को यूएसएस नॉरमेंडी युद्धपोत पर भी नौसेना द्वारा सम्मानित किया गया था. उस समय नौसेना के वेटरन्स डे का समारोह था. उस मौके पर मशहूर डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग औऱ एक्टर टॉम हैंक्स भी मौजूद थे. 

यह भी पढ़ें: 7.3 तीव्रता के भूकंप से कांपा वानुआतु, तबाही की तस्वीरों से दहल जाएगा दिल

अमेरिकी नौसेना ने टॉम क्रूज को इससे पहले नौसैनिक पायलट के ऑनरेरी अवॉर्ड से भी नवाजा है. यानी वो नौसेना के अनाधिकारिक पायलट हैं. यानी नेवल एविएटर. इस अवॉर्ड को लेते समय नौसेना ने उनकी टॉपगन फिल्म को काफी ज्यादा सराहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement