Advertisement

लेबनान में भी मौजूद हैं गाजा की तरह सुरंगें... ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने जारी किया Video

Iran के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने एक Video जारी करके अपनी स्पेशल फोर्स की काबिलियत दिखाई है. वीडियो लेबनान का बताया जा रहा है. इसमें सुरंगें भी दिखाई दे रही हैं. रक्षा एक्सपर्ट्स का मानना है कि लेबनान में गाजा से ज्यादा सुरंगें मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल हिजबुल्लाह आतंकी भी करते हैं.

गाजा से कहीं ज्यादा सुरंगें लेबनान के अंदर मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल हिजबुल्लाह आतंकी करते हैं. (सभी फोटोः AFP) गाजा से कहीं ज्यादा सुरंगें लेबनान के अंदर मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल हिजबुल्लाह आतंकी करते हैं. (सभी फोटोः AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास की सुरंगों को लगभग खत्म कर दिया. लेकिन अब ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने एक वीडियो जारी किया है. यह वीडियो लेबनान के आसपास का बताया जाता है. जिसमें उसकी स्पेशल फोर्स के फौजी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सुरंगें भी दिखाई गई है. यानी लेबनान में भी जमीन के नीचे सुरंगें हैं. 

Advertisement

डिफेंस एक्सपर्ट यह बताते भी आए हैं कि गाजा से ज्यादा भयावह और जटिल सुरंगों का नेटवर्क लेबनान में है. यह सैकड़ों किलोमीटर तक फैली हैं. सीमा से लेकर इजरायल के अंदर तक. यहां से सैनिक प्रेसिशन गाइडेड मिसाइल लॉन्च करते हैं. हथियार दागते हैं और फिर इन सुरंगों में भूत की तरह लापता हो जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: यूक्रेन से जंग के लिए उत्तर कोरिया भेजेगा अपने सैनिक... बदले में रूस से क्या लेगा?

यहां नीचे देखिए Video

जो वीडियो ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने जारी किया है, उसमें उन्होंने अपने सैनिकों को बाइक चलाते. सुरंगों से निकलते. रेतीली पहाड़ियों पर बाइक से छलांग लगाते. हेलिकॉप्टर से लटक कर आते-जाते दिखाया है. लेकिन आमतौर पर इन सुरंगों का इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ हिजबुल्लाह आतंकी करते हैं. ये बाइक से सुरंगों में घुस जाते हैं. 

Advertisement

दक्षिण लेबनान में हैं सबसे ज्यादा सुरंगें

ज्यादातर सुरंगें दक्षिण लेबनान के जबालिया इलाके में हैं. लेबनान आतंकी इजरायल में हमला करके इन्हीं सुरंगों के रास्ते भाग जाते हैं. कहा जाता है कि लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकियों ने सुरंगों के बनाने का काम गाजा से कई वर्ष पहले शुरू किया था. ये सुरंगें काफी गहरी और कई लेयर की हैं. इनका एक भूलभूलैया जैसा नेटवर्क है. 

यह भी पढ़ें: भारत के पास अब PAK से ज्यादा परमाणु हथियार... क्या न्यूक्लियर जखीरा बढ़ाकर दुनिया जंग की ओर बढ़ रही?

सुरंगों के जाल बिछा है जमीन के नीचे

अलमा रिसर्च एंड एजुकेशन सेंटर के एक्सपर्ट ताल बीरी ने बताया कि ये सुरंगें लेबनान का अंडरवर्ल्ड हैं. ताल बीरी कई वर्षों तक इजरायली डिफेंस फोर्सेस के इंटेलिजेंस यूनिट में थे. उन्होंने कई वर्षों तक इन सुरंगों को खोजने में और उनका जाल समझने में बिताए हैं. उन्होंने लेबनान की सुरंगों के जाल का नक्शा बनाया है. 

सुरंगों के अंदर छिपने की जगह-हथियार डिपो

इस नक्शे में 36 से ज्यादा जगहों पर गोले बनाए गए हैं, जहां पर सुरंगों का जाल मौजूद है. इन गोलों में इलाके हैं. कस्बे हैं. गांव हैं. इन गोलों वाली जगहों पर हिजबुल्लाह आतंकियों ने जमीन के नीचे सुरंगें बना रखी हैं. यह लेबनान का प्लान है. इजरायल अगर जमीन पर हमला करे तो ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को सुरंगों में छिपाया जा सके. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चीन-PAK की हालत होगी खराब... भारत टेस्ट करने जा रहा सबसे खतरनाक मिसाइल, देखिए Video

सुरंगों से दागी जाती हैं मिसाइलें और रॉकेट्स

ताल बीरी की स्टडी के मुताबिक सटीक आंकड़ा तो नहीं है लेकिन ये सुरंगें सैकड़ों किलोमीटर तक फैली हैं. एक सुरंग की लंबाई तो करीब 45 किलोमीटर है. इन्हीं सुरंगों के अंदर हिजबुल्लाह आतंकी अपने हथियारों का जखीरा छिपाते हैं. यहीं से मिसाइलों और राकेटों को इजरायल की तरफ दागते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement