Advertisement

ईरान में हलचल मची थी, लेकिन राष्ट्रपति के क्रैश हुए हेलिकॉप्टर की लोकेशन तुर्की के ड्रोन ने खोजा, ये है पूरी कहानी

ईरान के राष्ट्रपति के क्रैश हेलिकॉप्टर को खोजने के लिए तुर्की के ड्रोन ने खराब मौसम के बावजूद करीब साढ़े सात घंटे लिए. इस दौरान कई तरह के सख्त फैसले भी लिए गए. हथियारबंद ड्रोन वापस भेजा गया. फिर बिना हथियार वाला ड्रोन ईरान आया. खोजबीन के बाद वापस गया.

ये है तुर्की के अकिंसी ड्रोन का फुटेज, जिसमें हेलिकॉप्टर क्रैश साइट पर ईरानी बचावकर्मी और अधिकारी दिख रहे हैं.  ये है तुर्की के अकिंसी ड्रोन का फुटेज, जिसमें हेलिकॉप्टर क्रैश साइट पर ईरानी बचावकर्मी और अधिकारी दिख रहे हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान की सरकार ने तुर्की से मदद मांगी थी. ताकि तुर्की क्रैश हुए हेलिकॉप्टर की खोज कर सके. हादसा खराब मौसम में हुआ था. रात में खोजबीन मुश्किल था. इसलिए तुर्की ने अपना शानदार अकिंसी ड्रोन उड़ाया. इसी ड्रोन ने करीब साढ़े सात घंटे की खोजबीन के बाद रईसी के क्रैश हेलिकॉप्टर की लोकेशन खोजी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Israel Vs Iran: ईरान के पास ग्राउंड फोर्स ज्यादा तो इजरायल के पास टेक्नोलॉजी और हथियार... सीधी जंग हुई तो कौन पड़ेगा भारी?

यहां देखिए खोजबीन का पूरा Video

हुआ यूं कि 19 मई 2024 की शाम हेलिकॉप्टर से कॉन्टैक्ट टूट गया. इसके बाद करीब 8 बजे ईरान के विदेश मंत्रालय ने तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने नाइट विजन वाले ड्रोन और हेलिकॉप्टर से खोजबीन करने की मदद मांगी. तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने तत्काल स्ट्रैटेजिक क्लास बेरक्तार अकिंसी ड्रोन को एक हेलिकॉप्टर के साथ उड़ान का प्रस्ताव ईरान को भेजा.

8.20 बजे ईरान के अधिकारियों ने तुर्की का प्रस्ताव मान लिया. साथ ही अपनी इमरजेंसी टीम को हर तरह के रेस्क्यू और रीकॉन्सेंस मिशन के लिए तैयार रहने को कहा. 

साढ़े दस बजे तुर्की के अकिंसी ड्रोन ने ईरान की सीमा पार की. उस समय यह ड्रोन हवा में ही था. हथियारों से लैस भी था. 

Advertisement

11 बजे तुर्की ने ईरान की सीमा पार कर रहे हथियारबंद अकिंसी ड्रोन को वापस बुला लिया. क्योंकि ईरान ने हथियारबंद ड्रोन को अपनी सीमा में घुसने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें: Iran President Helicopter Crash: तुर्की के ड्रोन ने खोजा ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर का क्रैश साइट, हीट सेंसर से हुई खोज... Video

इसके बाद 11.18 बजे तुर्की ने एक सामान्य अकिंसी ड्रोन को उड़ाया. इसमें हथियार नहीं लगे थे. अकिंसी ए 5 ड्रोन ने बैटमैन बेस से उड़ान भरी. 

बारह बजकर 13 मिनट पर अकिंसी ड्रोन ने वान इलाका पार किया. 

12.45 बजे अकिंसी ए 5 ड्रोन टारगेट एरिया के ऊपर था. वह करीब 30 हजार फीट की ऊंचाई पर खोजबीन के लिए उड़ रहा था. 

2.22 बजे अकिंसी ड्रोन को 9000 फीट की ऊंचाई पर लाना पड़ा, क्योंकि खराब मौसम की वजह से तस्वीरें सही से नहीं मिल रही थीं. इतनी ऊंचाई पर आने के बाद ड्रोन को हेलिकॉप्टर क्रैश साइट पर हीट डिटेक्ट हुआ. यानी क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर की आग को सेंस किया. 

2.37 बजे अकिंसी ड्रोन ने ईरानी प्रशासन और रेस्क्यू मिशन में लगे अधिकारियों के साथ लोकेशन और डेटा शेयर किया. तस्वीरें भेजीं. 

यह भी पढ़ें: Why Iran Attacks Israel: क्यों किया ईरान ने इजरायल पर हमला... वजह झगड़ा है या ईगो की लड़ाई?

Advertisement

खराब मौसम के बावजूद 4.30 बजे ईरान की सर्च एंड रेस्क्यू टीम टारगेट एरिया में पहुंची. ऊपर दिए गए वीडियो में आपको यह नजारा देखने को मिल जाएगा.

सुबह करीब पौने पांच बजे ईरानी रेस्क्यू टीम को हेलिकॉप्टर का मलबा दिखाई दिया. 

5.50 बजे ईरानी अधिकारियों ने तुर्की के रक्षा मंत्रालय को धन्यवाद दिया और कहा कि अब आप अपना ड्रोन वापस बुला सकते हैं, क्योंकि उस इलाके में एक दूसरा एयरक्राफ्ट आ रहा है. 

6.01 बजे तुर्की का अकिंसी ड्रोन वापस लौटने लगा, लगातार उसकी ऊंचाई कम होती जा रही थी. सुबह पौने सात बजे ड्रोन वापस तुर्की के इलाके में पहुंच गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement