Advertisement

Turkey के नए स्टेल्थ फाइटर जेट की उड़ान... 27 तरह के खतरनाक हथियार हो सकते हैं तैनात

Türkiye की मिलिट्री ने देश का पहला पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट बना लिया है. इसकी दूसरी ट्रायल उड़ान 6 मई 2024 को सफलतापूर्वक पूरी की गई. तुर्की से यह फाइटर जेट पाकिस्तान को मिल सकता है. जिससे भारत को खतरा पैदा हो सकता है. आइए जानते हैं इस फाइटर जेट की खासियत...

ये है तुर्की का नया पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट. (फोटोः गेटी) ये है तुर्की का नया पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट. (फोटोः गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

तुर्की के पहले स्टेल्थ फाइटर जेट KAAN ने दूसरी ट्रायल उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. इसने 14 मिनट में 10 हजार फीट की ऊंचाई हासिल की. जो स्टेल्थ फाइटर जेट के हिसाब से बेहद कम है. इसने इस टेस्ट फ्लाइट में करीब 426 km/hr की स्पीड से उड़ान भरी. 

मुद्दा ये नहीं है कि यह कितना ताकतवर है या कमजोर है. सवाल ये उठता है कि अगर पाकिस्तान ने तुर्की के साथ समझौता करके, यह फाइटर जेट खरीद लिया तो भारत के लिए खतरा होगा. तुर्की, पाकिस्तान और चीन के बीच अच्छे संबंध हैं. पाकिस्तान को चीन ने अपना स्टेल्थ फाइटर जेट J-31 देने का वादा किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: सबसे खतरनाक परमाणु मिसाइलें और हथियारों की ड्रिल... यूक्रेन के मददगार देशों को रूस की धमकी

अब पाकिस्तान के पास दूसरा विकल्प भी है. वह तुर्की से उनका नया KAAN Fighter Jet खरीद सकता है. इससे सबसे बड़ा खतरा भारत के लिए पैदा होगा. फिलहाल जानते हैं KAAN की ताकत... 

2222 km/hr की स्पीड से भरता है उड़ान

कान एक मल्टीरोल स्टेल्थ एयर सुपीरियरिटी फाइटर जेट है. पहली उड़ान इसकी 21 फरवरी 2024 को पूरी हो चुकी है. इस विमान को एक या दो फाइटर पायलट मिलकर उड़ाएंगे. कान स्टेल्थ फाइटर जेट 68.11 फीट लंबा और 19.8 फीट ऊंचा है. इसका विंगस्पैन 45.11 फीट है. इसका अधिकतम टेकऑफ वजन 27,125 kg है. इसमें जनरल इलेक्ट्रिक के दो इंजन लगे हैं. 

यह भी पढ़ें: Agni-5, K-5 और K-6... समंदर में नेवी की ताकत और मारक क्षमता बढ़ाएंगी ये बैलिस्टिक मिसाइलें

Advertisement

यह अधिकतम मैक 1.8 की स्पीड से उड़ सकता है. यानी 2222 km/hr की गति. यह अधिकतम 55 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. सबसे ज्यादा खतरनाक है इस विमान के हथियारों का जखीरा. इसमें छह तरह के हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें लग सकती हैं. 

हथियारों का भयानक जखीरा हो सकता है तैनात

इसके अलावा हवा से सतह पर मार करने वाली आठ तरह की मिसाइलें लगाई जा सकती हैं. अगर सिर्फ बमों की बात करें तो इसमें 13 तरह के बम लगाए जा सकते हैं. या तो इन हथियारों को अलग-अलग लगाया जाए. या फिर इनका मिश्रण लगाया जाए. 

यह भी पढ़ें: भारत के SMART मिसाइल का दम... आसमान से, पानी से कहीं से भी हो सकेगा हमला... कन्फ्यूज हो जाएगी दुश्मन सेना

कुल मिलाकर यह है कि अगर यह विमान दुश्मन टारगेट पर हमला करेगा, तो बर्बादी बहुत ज्यादा होगी. इसका कॉकपिट ह्यूमन-मशीन इंटरफेस से लैस है. इसके अलावा इसमें AESA राडार, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, एडवांस नेविगेशन फीचर्स, IEOS, IRST, EOTS जैसे खतरनाक राडार लगे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement