Advertisement

यूक्रेन के ड्रोन हमले में बर्बाद हुआ रूस के रोस्तोव का तेल डिपो... नहीं बुझ रही आग

यूक्रेन के ड्रोन हमले में रूस के रोस्तोव इलाके के कमेंस्की जिले में एक तेल डिपा जल गया है. वहां कई टैंक्स में आग लगी है, जो बुझने का नाम नहीं ले रही है. इस बात की पुष्टि वसिली गोलुबेव ने भी की है. इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई, न ही कोई जख्मी हुआ लेकिन तेल डिपो लगातार जल रहा है.

बाएं से... रोस्तोव के गवर्नर वसिली गोलुबेव और जलता हुआ तेल डिपो. बाएं से... रोस्तोव के गवर्नर वसिली गोलुबेव और जलता हुआ तेल डिपो.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

रूस के दक्षिणी इलाके में मौजूद रोस्तोव के कमेंस्की जिले में तेल डिपो को यूक्रेन ने उड़ा दिया है. यूक्रेन के ड्रोन हमले में तेल डिपो के कई टैंकर जल गए हैं. लगातार जल रहे हैं. उनमें से अब भी आग निकल रही है. रोस्तोव के गवर्नर वसिली गोलुबेव ने कहा कि इस हमले में किसी की जान नहीं गई. न ही कोई जख्मी हुआ है. 

Advertisement

उन्होंने यह जानकारी अपने टेलीग्राम मैसेजिंग एप पर डाली. फायर फाइटर्स आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस इलाके में रूसी एयर डिफेंस ने यूक्रेन के चार ड्रोन्स मार गिराए. लेकिन मंत्रालय ने तेल डिपो के बारे में कुछ भी नहीं कहा. 

यह भी पढ़ें: बेलारूस ने भारी मात्रा में यूक्रेन की सीमा पर पहुंचाए हथियार... क्या है टैक्टिकल निशान "B"?

बाजा टेलीग्राम चैनल ने अपने हैंडल पर वीडियो डालकर ये दिखाया कि कैसे यूक्रेन के ड्रोन हमले में तीन तेल टैंक्स  जल रहे हैं. ये कमेंक्सी ऑयल डिपो का हिस्सा है. यहां पर दो ड्रोन से हमला हुआ था. जिसकी वजह से रात में काफी तेज रोशनी, धमाका और धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. इस हमले को लेकर यूक्रेन की तरफ से फिलहाल कोई कमेंट नहीं आया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने कुर्स्क न्यूक्लियर पावर प्लांट पर किया हमला तो नुकसान चेर्नोबिल से ज्यादा होगा... एक्सपर्ट्स की चेतावनी

रोस्तोव के प्रोलेतार्स्क जिले में पहले से ही तेल डिपो जल रहे थे. उसी दौरान यह हमला हुआ जिसकी वजह से कमेंस्की के तेल डिपो भी जलने लगे. वोरोनेह के गवर्नर एलेक्जेंडर गुसेव ने कहा कि उन्होंने और उनके लोगों ने रात में यूक्रेनी ड्रोन को जाते देखा है. लेकिन उनसे किसी तरह का विस्फोट नहीं हुआ. 

यह भी पढ़ें: ये हैं यूक्रेन के वो 5 खतरनाक हथियार, जिससे कांप रहा है रूस! जानिए ताकत

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने वोरोनेह इलाके के ऊपर आठ ड्रोन हमलों को बेकार किया. लेकिन इसकी डिटेल नहीं बताई. रूस की सरकार और डिफेंस मिनिस्ट्री अपने ऊपर हो रहे हमलों और नुकसान की जानकारी खुल कर नहीं दे रही है. यूक्रेन और रूस में करीब 30 महीने से जंग चल रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement