Advertisement

रूस का दावा- यूक्रेन के निशाने पर न्यूक्लियर पावर प्लांट, 'Dirty Bomb' का होगा इस्तेमाल

रूस को डर है कि यूक्रेन कुर्स्क और जेपोरोझी न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला न कर दे. यूक्रेन, अमेरिका और नाटो देशों की तैयारियों को देख कर रूस ने भी अपने मिसाइल फोर्स को एक्टिवेट कर दिया है. अब यहां ये चर्चा चल रही है कि दोनों देशों में से कौन सा देश पहले डर्टी बम का इस्तेमाल करेगा.

रूस का दावा है कि नाटो देश मिलकर यूक्रेन से रूसी न्यूक्लियर पावर प्लांट्स पर हमला करवाना चाहते हैं. इसमें वो डर्टी न्यूक्लियर बम का इस्तेमाल करेंगे. रूस का दावा है कि नाटो देश मिलकर यूक्रेन से रूसी न्यूक्लियर पावर प्लांट्स पर हमला करवाना चाहते हैं. इसमें वो डर्टी न्यूक्लियर बम का इस्तेमाल करेंगे.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

रूस को डर है कि यूक्रेन उसके कुर्स्क और जेपोरोझी न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला कर सकता है. रूस की सिक्योरिटी एजेंसी को आशंका है कि यूक्रेन ऐसे हथियारों का इस्तेमाल करेगा, जिसका वॉरहेड रेडियोएक्टिव हो सकता है. अगर ऐसे हथियार का इस्तेमाल न्यूक्लियर पावर प्लांट्स पर किया गया तो भयानक तबाही मचेगी. 

रूस के डिफेंस अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन के देनप्रोपेट्रोवस्क इलाके के झोल्तिए वोदी में ये हथियार पहुंच गए हैं. यह जानकारी रूसी सिक्योरिटी अधिकारियों ने स्पुतनिक मीडिया संस्थान को बताया. खारकोव इलाके में मिलिट्री-सिविल एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि यूक्रेन रूसी न्यूक्लियर फैसिलिटी को उड़ा सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: रूस की हालत हो जाएगी खराब... यूक्रेन को अमेरिका दे सकता है अपनी घातक क्रूज मिसाइल

ऊपर कुर्स्क न्यूक्लियर पावर प्लांट और नीचे जेपोरोझी न्यूक्लियर पावर प्लांट. (फोटोः गेटी)

उधर, यूक्रेन का दावा है कि रूसी खुद 'सेल्फ फायरिंग' करेंगे और मामले को बढ़ावा देंगे. रूस ने यह दावा किया है कि उसे यह जानकारी पकड़े गए यूक्रेनी युद्धबंदियों से मिली है. यूक्रेन द्वारा न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमले की प्लानिंग पश्चिमी देशों की है. इसमें ब्रिटेन मुख्यतः शामिल है. प्रो-रूसी लीडर सर्गेई लेबेदेव ने कहा कि सुमी और जेपोरोझी इलाके में कई पश्चिमी देशों के मीडिया पर्सनल पहुंच चुके हैं. ताकि हमले को लाइव कवर कर सकें. 

डर्टी बम की कहानी... 

एक कहानी यह भी चल रही है कि यूक्रेन अब डर्टी बम (Dirty Bomb) का इस्तेमाल करेगा. इन डर्टी बमों का इस्तेमाल कुर्स्क और जेपोरोझी न्यूक्लियर पावर प्लांट पर ही किया जाएगा. डर्टी बम का मतलब होता है ऐसा हथियार जिसमें रेडियोएक्टिव पदार्थ मौजूद हों लेकिन वो पूरी तरह से न्यूक्लियर बम नहीं होता. यानी परमाणु बम. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'भारत से PAK एयरफोर्स 12-14 साल आगे निकल गई है...', पाकिस्तानी एयर कमोडोर ने J-31 स्टेल्थ पर बघारी शेखी

इस बात की जानकारी रूसी की इंटेलिजेंस एजेंसी ने भी दी है कि नाटो और यूक्रेन मिलकर डर्टी बम का इस्तेमाल करना चाहते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, कि इस तरह के हथियार का इस्तेमाल होगा या नहीं. ये खबरें सिर्फ चल रही हैं. लेकिन इसकी वजह से यूक्रेन, रूस और यूरोप में डर का माहौल बना हुआ है. 

रूस की परमाणु मिसाइलें तैयार... 

दूसरी तरफ रूस ने इन खबरों के बीच अपनी न्यूक्लियर मिसाइल फोर्स को एक्टिवेट कर लिया है. जमीन, हवा और पानी से हमला करने वाली परमाणु मिसाइलें किसी भी तरह के हमले का जवाब देने के लिए तैयार कर ली गई है. रूस की ये तैयारी है कि अगर पश्चिमी देशों ने, नाटो ने हमला किया तो वो कई बड़े शहरों को अपनी मिसाइलों को निशाना बना सकता है. इसमें इंग्लैंड के शहर, अमेरिकी शहर भी शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत के राफेल से डरा PAK, चीन के J-31 स्टेल्थ फाइटर जेट से करवा रहा पायलटों की ट्रेनिंग

एक बात तो क्लियर है कि अगर रूस की न्यूक्लियर सबमरीन ने अपनी 4500 किलोमीटर रेंज वाली परमाणु मिसाइल कैलिबर-एम को फ्लोरिडा के तट के पास से दाग दिया तो वॉशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क को कोई बचा नहीं पाएगा. अमेरिका का एयर डिफेंस सिस्टम भी कैलिबर मिसाइल को बर्बाद नहीं कर पाएगा. न ही नाटो का कोई सिस्टम इन मिसाइलों को हवा में रोक पाएगा न ही ध्वस्त कर पाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement