Advertisement

यूक्रेन ने बनाई नई बैलिस्टिक मिसाइल Hrim-2, रेंज मॉस्को तक... टक्कर इस्कंदर को

Ukraine के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की एकतरफ पश्चिमी देशों से रूस में डीप पेनेट्रेशन अटैक की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ उनके यहां लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल बन गई है. सफल परीक्षण भी हो चुका है. पूरी तरह से यूक्रेन में ही बनी ये नई बैलिस्टिक मिसाइल रूस के इस्कंदर मिसाइल के टक्कर की है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

ये है उस मिसाइल के परीक्षण की फोटो, जो यूक्रेन के वैज्ञानिको ने बनाई है. (फोटोः X) ये है उस मिसाइल के परीक्षण की फोटो, जो यूक्रेन के वैज्ञानिको ने बनाई है. (फोटोः X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा कर दी है कि उनके देश ने नई बैलिस्टिक मिसाइल बना ली है. इसका सफल परीक्षण भी हो चुका है. इसके असली नाम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन डिफेंस एक्सपर्ट्स की माने तो इसका नाम Hrim-2, Sapsan, Grom-2, Thunder या Grim-2 हो सकता है. 

यूक्रेन ने पिछले साल जून में ऐसी मिसाइल पर काम करना शुरू किया था, जिसकी रेंज कम से कम 1000 किलोमीटर तो हो ही. नवंबर में यूक्रेनी सेना ने Hrim-2 सिस्टम के डेवलप होने की ओर संकेत दिया था. यूक्रेन का कहना है कि वो इस मिसाइल को रूस की इस्कंदर मिसाइल की टक्कर में बना रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूक्रेन के ड्रोन हमले में बर्बाद हुआ रूस के रोस्तोव का तेल डिपो... नहीं बुझ रही आग

Hrim-2 एक कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (Short Range Ballistic Missile) है. जिसे यूक्रेन के यूझनोई कंपनी ने बनाया है. इस मिसाइल के बनने और सेना में शामिल होने से यूक्रेन को रूस के ऊपर सस्ते लेकिन घातक हमले का नया विकल्प मिल जाएगा. उसे पश्चिमी देशों से लंबी दूरी के हथियार मांगने नहीं पड़ेंगे. 

यूक्रेन सीधे रूस के हाई-वैल्यू टारगेट पर कर पाएगा हमला

यूक्रेन सीधे रूस के हाई-वैल्यू टारगेट्स पर हमला कर पाएगा. उसे अपने पश्चिमी मित्र देशों से परमिशन नहीं लेनी होगी. फिलहाल यूक्रेन के पास सोवियत समय की तोचका (Tochka) टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल है. जिसकी रेंज 120 किलोमीटर है. अब यूक्रेन ने नई मिसाइल विकसित कर ली है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेलारूस ने भारी मात्रा में यूक्रेन की सीमा पर पहुंचाए हथियार... क्या है टैक्टिकल निशान "B"?

50 से 700 km तक की रेंज, इमारत, बख्तरबंद या बंकर उड़ा देगी

बताया जा रहा है कि Hrim-2 की रेंज 50 से 280 किलोमीटर है. ये मिसाइल किसी भी टिके हुए हथियार या फिर समूह पर घातक हमला कर सकती है. इसकी रेंज को बढ़ाकर अधिकतम 700 किलोमीटर तक किया जा सकता है. बहुत जल्द इसकी रेंज को बढ़ाकर 450 से 500 किलोमीटर किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने कुर्स्क न्यूक्लियर पावर प्लांट पर किया हमला तो नुकसान चेर्नोबिल से ज्यादा होगा... एक्सपर्ट्स की चेतावनी

480 किलोग्राम का वॉरहेड लगाया जा सकता है इस मिसाइल में

ये भी जानकारी सामने आ रही है कि यूक्रेन की इस मिसाइल में 480 किलोग्राम वजन का वॉरहेड लगाया जा सकता है. खासतौर से पेनेट्रेशन के इरादे से लगाया गया हथियार. इस मिसाइल को अगर कुर्स्क से छोड़ा जाएगा तो रूस की राजधानी मॉस्को पर हमला कर सकती है. लेकिन एक्सटेंडेड रेंज के साथ. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement