Advertisement

अमेरिका दो B-52 परमाणु बमवर्षक मिडिल ईस्ट में कर रहा तैनात.. जानिए क्या होगा असर?

अमेरिका मिडिल ईस्ट में अपने दो B-52 Stratofortess बमवर्षक तैनात कर रहा है. ये बमवर्षक किसी भी इलाके को कभी भी कब्रिस्तान में तब्दील कर सकता है. इसका फायदा अमेरिका को कई तरह से होगा. रूस, हूती, यमन, ईराक, इजरायल हर जगह की गतिविधियों पर इसके जरिए जंग और हमलों को रोका जा सकता है.

ये है अमेरिकी बमवर्षक बी-52 स्ट्रैटोफोर्ट्रेस, जिसे मिडिल ईस्ट में तैनात किया गया है. ये है अमेरिकी बमवर्षक बी-52 स्ट्रैटोफोर्ट्रेस, जिसे मिडिल ईस्ट में तैनात किया गया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

अमेरिकी सेना ने मिडिल ईस्ट में अपने दो B-52 Stratofortess बमवर्षक तैनात कर रहा है. मिडिल ईस्ट ऐसी जगह है, जहां से अमेरिका रूस-यूक्रेन, इजरायल-हमास-हिजबुल्लाह, हूती विद्रोहियों और यमन समेत ईराक जैसी जगहों की रणनीतिक स्थितियों पर नजर रख सकता है. जंग की स्थिति में यह बमवर्षक फायदेमंद साबित हो सकता है. 

इससे पहले भी अमेरिका इस बमवर्षक को मिडिल ईस्ट में तैनात कर चुका है. लेकिन इस बार की तैनाती कहां हो रही है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. हालांकि पिछले साल इजरायल में इसे तैनात किया गया था. जबकि इस साल बाल्टिक सागर में इस बमवर्षक ने उड़ान भर कर रूस को यूक्रेन के खिलाफ हमला करने से रोक सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में 1000 दिन पूरा करने वाले पहले व्यक्ति बने रूसी कॉस्मोनॉट ओलेग कोनोनेंको

पहले हम इस बॉम्बर की ताकत को समझते हैं... 

अमेरिका हमेशा अपने दोस्तों और मित्र देशों की मदद के लिए तैयार रहता है. उनकी सुरक्षा के लिए मदद करता है. इसलिए अमेरिका अपने इस ताकतवर बॉम्बर को मिडिल ईस्ट में तैनात कर रहा है. यह कोई सामान्य बमवर्षक नहीं है. यह किसी भी इलाके को कुछ ही मिनटों में कब्रिस्तान बना सकता है. 

B-52 Stratofortress को चलाने के लिए 5 लोगों की जरूरत होती है. ये हैं- पायलट, को-पायलट, वेपन सिस्टम ऑफिसर, नेविगेटर और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर ऑफिसर. 159.4 फीट लंगे इस एयरक्राफ्ट के विंग्स 185 फीट लंबे होते हैं. यह विमान 40.8 फीट ऊंचा होता है. इसे बोईंग कंपनी ने बनाया है. 

यह भी पढ़ें: Russian President House Burnt: जल गया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का मकान... यूक्रेन पर आरोप, कहते हैं यहां न्यूक्लियर बंकर है!

Advertisement

अपने साथ 2.21 लाख kg वजन लेकर उड़ सकता है

यह उड़ान भरते समय 2.21 लाख किलोग्राम वजन लेकर उड़ा सकता है. इसमें एक बार में 1.81 लाख लीटर ईंधन आता है. इस विमान में 8 इंजन लगे हैं. जो इसे भयानक ऊर्जा प्रदान करते हैं. इसकी अधिकतम गति 1050 किलोमीटर प्रतिघंटा है. आमतौर पर यह 819 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ता है. 

इसकी कॉम्बैट रेंज 14200 km है. जबकि यह एक बार में आसानी से 16 हजार km से ज्यादा की उड़ान भर सकता है. यह विमान अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जाता है. इस विमान में एक 20 मिलिमीटर की M61 Vulcan रिवॉल्विंग तोप लगी है. 

यह भी पढ़ें: Minuteman-3 Missile: रूस और चीन को धमकाने के लिए अमेरिका ने दागी अपनी सबसे खतरनाक परमाणु मिसाइल

ले जा सकता है 32 हजार किलो वजनी बम-मिसाइल

इसके अलावा इस विमान में 32 हजार kg वजन के बम रखे जा सकते हैं. या फिर बम, मिसाइल, बारूदी सुरंगों का मिश्रण लगाया जा सकता है. इसमें बेहद अत्याधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम लगे हैं जो इसे दुश्मन के जहाजों, मिसाइलों, रॉकेटों, हेलिकॉप्टरों की जानकारी देते हैं. ताकि यह सही समय पर हमला कर सके या बच सके.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement