Advertisement

अमेरिका ने पूर्वी तट पर तैनात किया F-35 फाइटर जेट का पहला स्क्वॉड्रन... रूस, चीन, उत्तर कोरिया की हरकतों पर लगेगी लगाम

अमेरिका ने अपनी पूर्वी तट पर सबसे आधुनिक F-35 स्टेल्थ फाइटर जेट का पहला स्क्वॉड्रन तैनात कर दिया है. यह मरीन फाइटर अटैक स्क्वॉड्रन है. इससे प्रशांत महासागर में नजर रखने में आसानी होगी. रूस, चीन, उत्तर कोरिया और इस्लामिक आतंकियों की गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

ये है अमेरिका का F-35 Lighting Fighter Jet... जिसका पहला स्क्वॉड्रन अमेरिका ने पूर्वी तट पर तैनात किया है. (फोटोः गेटी) ये है अमेरिका का F-35 Lighting Fighter Jet... जिसका पहला स्क्वॉड्रन अमेरिका ने पूर्वी तट पर तैनात किया है. (फोटोः गेटी)
aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

अमेरिका ने 5 अप्रैल 2024 को अपने पूर्वी तट पर सेकेंड मरीन एयरक्राफ्ट विंग के तहत F-35 Lightning II फाइटर जेट का पहला स्क्वॉड्रन तैनात कर दिया है. इसका नाम मरीन फाइटर अटैक स्क्वॉड्रन है. यह स्क्वॉड्रन अब अपनी पूरी क्षमता के साथ अमेरिका के पूर्वी तट की निगरानी और सुरक्षा करेगा. 

साथ ही प्रशांत महासागर में रूस, चीन और इस्लामिक आतंकियों की हरकतों पर नजर रखेगा. जरूरत पड़ने पर उनकी किसी भी तरह के उकसावे वाली कार्रवाई को करारा जवाब देगा. अमेरिका की योजना है कि पूर्वी तट पर स्क्वॉड्रन एक्टिव करने के बाद इस शानदार फाइटर जेट को पूरी दुनिया में तैनात किया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिका को देगा करारा जवाब... China का घातक स्टेल्थ बमवर्षक जल्द होगा तैनात

इसके जरिए मरीन एयर-ग्राउंड टास्क फोर्स नजदीकी हवाई सपोर्ट दे सकता है. स्ट्राइक ऑपरेशन कर सकता है. रीकॉनसेंस कर सकता है. एंटी-एयर वॉरफेयर में भाग ले सकता है. दुश्मन के हवाई हमले का मुंहतोड़ जवाब दे सकता है. इलेक्ट्रॉनिक अटैक, सपोर्ट और एक्टिव एयर डिफेंस में मदद कर सकता है. 

ये फाइटर जेट इतना जरूरी क्यों है? 

अमेरिका के फाइटर जेट का पूरा नाम है F-35 लाइटनिंग 2. यह हर मौसम में उड़ान भरने वाला स्टेल्थ मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है. यह एयरसुपीरियरिटी और स्ट्राइक मिशन के लिए बनाया गया है. यह इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, जासूसी, सर्विलांस, रीकॉन्सेंस जैसे मिशन को भी पूरा कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: ईरानी न्यूक्लियर साइट्स को तबाह कर सकता है इजरायल, जंग के हालात के बीच डराने वाली रिपोर्ट

Advertisement

इसके तीन वैरिएंट मौजूद हैं- पहला कन्वेंशनल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (CTOL). इसे F-35A कहते हैं. दूसरा है शॉर्ट टेक-ऑफ एंड वर्टिकल लैंडिंग (STOVL). इसे F-35B कहते हैं. तीसरा है- कैरियर बैस्ड. यानी F-35C. इसे अमेरिका का लॉकहीड मार्टिन कंपनी बनाती है. 

यह भी पढ़ें: क्या रूस कर रहा है NATO से भिड़ने की तैयारी... कहा- जर्मनी-अमेरिका के टैंक 'टिन के डिब्बे' हैं

गति और छिपकर हमला इसकी ताकत

इसे एक ही पायलट उड़ाता है. लंबाई 51.4 फीट, विंगस्पैन 35 फीट और ऊंचाई 14.4 फीट है. अधिकतम गति 1976 KM/घंटा है. कॉम्बैट रेंज 1239 KM है. अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 4 बैरल वाली 25 मिमी की रोटरी कैनन लगी है. जो एक मिनट में 180 गोलियां दागती है. इसमें चार अंदरूनी और छह बाहरी हार्डप्वाइंट्स हैं. हवा से हवा, हवा से सतह, हवा से शिप और एंटी-शिप मिसाइलें तैनात की जा सकती है. इसके अलावा चार तरीके के बम लगाए जा सकते हैं.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement