Advertisement

उत्तर कोरिया के नए हथियार से चिंतित अमेरिका, अपने किसी भी शहर पर हमले का डर... Video

अमेरिका उत्तर कोरिया की खतरनाक मिसाइलों से डरा हुआ लग रहा है. अमेरिका ने चिंता जाहिर की है कि कोरिया की मिसाइलें उसके सभी राज्यों को टारगेट बना सकती हैं. इसलिए इस पर किसी भी तरह से प्रतिबंध लगाने की जरूरत है. कुछ ही दिन पहले उत्तर कोरिया ने हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया था.

ये है उत्तर कोरिया की नई हाइपरसोनिक मिसाइल, जिसके परीक्षण के बाद से अमेरिका परेशान है. (सभी फोटोः KCNA) ये है उत्तर कोरिया की नई हाइपरसोनिक मिसाइल, जिसके परीक्षण के बाद से अमेरिका परेशान है. (सभी फोटोः KCNA)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

उत्तर कोरिया ने अप्रैल के पहले हफ्ते में अपनी सबसे घातक हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया. जिसके बाद अब अमेरिका डरा हुआ है. अमेरिका फिक्र जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के पास दुनिया को बर्बाद करने वाले हथियार हैं. जिनका इस्तेमाल वह अमेरिका के खिलाफ कर सकता है. यहां नीचे देखिए इस मिसाइल का Video... 

अमेरिका को चिंता इस बात की है कि उत्तर कोरिया की नई हाइपरसोनिक और अन्य बैलिस्टिक मिसाइलें उसके सभी इलाकों को निशाना बना सकती हैं. उत्तर कोरिया ने 2 अप्रैल 2024 को दुनिया की सबसे खतरनाक हथियार टेक्नोलॉजी का परीक्षण किया था. यह एक हाइपरसोनिक मिसाइल है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 400 सेकेंड में इजरायल पहुंची ये ईरानी मिसाइल, आयरन डोम भी हुआ फतह हाइपरसोनिक को ट्रैक करने में फेल

2 अप्रैल को हुए परीक्षण में मिसाइल के ऊपर लगा हाइपरसोनिक ग्लाइड वॉरहेड 101 किलोमीटर की ऊंचाई पर जाने के बाद रॉकेट से अलग हो गया. इसके बाद उसने 1000 किलोमीटर की दूरी पूरी की. यह दूरी उसने साउंड की स्पीड से पांच गुना ज्यादा गति से हासिल की. यह दक्षिण कोरिया और जापान के बीच समंदर में जाकर गिर गया. जापान और दक्षिण कोरिया ने भी कहा कि इस मिसाइल ने 600 किलोमीटर उड़ान भरी. 

अमेरिका और पड़ोसी दुश्मनों को उत्तर कोरिया की धमकी

इस मिसाइल की लॉन्चिंग के समय उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन भी मौजूद थे. उन्होंने दावा किया था कि यह मिसाइल मध्यम से लंबी दूरी के टारगेट को नष्ट कर सकती है. यह एक सॉलिड फ्यूल वाली हाइपरसोनिक मिसाइल है. इस मिसाइल की टेस्टिंग अमेरिका और पड़ोस में मौजूद अमेरिका को समर्थन देने वाले देशों को धमकाने के लिए की गई थी.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: Astra Mk2 Missile: कितनी पावरफुल है मेड इन इंडिया अस्त्र मिसाइल, जो चीन-PAK के खिलाफ वॉर जोन में बदल देगी समीकरण

परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है ये हाइपरसोनिक मिसाइल

उत्तर कोरिया की नई हाइपरसोनिक मिसाइल न्यूक्लियर वेपन यानी परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. किम जोंग उन ने कहा था कि परीक्षण सफल था. अब हमारे पास सॉलिड फ्यूल वाली परमाणु हथियार से लोडेड हाइपरसोनिक मिसाइल भी है. इसके कई रेंज है. ये मिसाइलें दुनिया में मौजूद हमारे दुश्मनों को निशाना बना सकते हैं. 

यह मिसाइल राजधानी के पास किसी अनजान जगह से लॉन्च की गई. किम का मानना है कि यह मिसाइल उन्हें अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के हमले से उसे बचाएगी. साथ ही उन पर हमला किया तो भारी तबाही मचेगी. 

उत्तर कोरिया के पास घातक मिसाइलों का बड़ा जखीरा मौजूद

उत्तर कोरिया के पास अब सभी प्रकार और रेंज की टैक्टिकल, ऑपरेशनल और स्ट्रैटेजिक मिसाइलों का जखीरा है. पिछले साल ही उत्तर कोरिया ने सॉलिड फ्यूल इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. किम जोंग उन ने दावा किया था कि इस मिसाइल से वह अमेरिका के किसी भी शहर को निशाना बना सकता है.

उत्तर कोरिया ने पिछले कुछ वर्षों में सॉलिड फ्यूल मिसाइलों का बड़ा जखीरा खड़ा कर दिया है. उत्तर कोरिया के पास ऐसी मिसाइलें हैं, जो किसी भी गाड़ी, जहाज या पनडुब्बी से दागी जा सकती हैं. हाइपरसोनिक मिसाइल पर पिछले तीन साल से काम चल रहा था.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement