Advertisement

अमेरिका ने 40 साल पहले ही बना लिया था फ्यूचर फाइटर जेट, जानिए F-117 Nighthawk की खासियत

चार दशक पहले अमेरिका ने ऐसा फाइटर जेट बनाया था, जो भविष्य के स्पेसशिप की तरह दिखता था. खाड़ी युद्ध में इसने काफी बम बरसाए लेकिन 2008 में इसे एक्टिव सर्विस से बाहर कर दिया गया. अब यह ट्रेनिंग के काम आता है लेकिन इसकी डिजाइन आज भी स्टेल्थ फाइटर जेट के लिए मानक मानी जाती है.

ये है अमेरिकी वायुसेना का स्टेल्थ अटैक एयरक्राफ्टर F-117 Nighthawk. (फोटोः USAF) ये है अमेरिकी वायुसेना का स्टेल्थ अटैक एयरक्राफ्टर F-117 Nighthawk. (फोटोः USAF)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

42 साल पहले अमेरिका ने ऐसा फाइटर जेट बनाया था, जो किसी एलियनशिप जैसा दिखता था. इसक नाम है F-117 Nighhawk. यह अपने समय में भविष्य का एयरक्राफ्ट था. इसे बनाया था लॉकहीड कॉर्पोरेशन ने. कुल 64 एयरक्राफ्ट बनाए गए थे. अब इसे ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं. यह एयरक्राफ्ट चुपके से हमला करने के लिए जाना जाता है. 

 65.11 फीट लंबे इस एयरक्राफ्ट को सिर्फ एक ही पायलट उड़ाता है. इसकी ऊंचाई 12.5 फीट है. टेकऑफ के समय इसका वजन 23,814 किलोग्राम होता है. इसमें जनरल इलेक्ट्रिक के दो इंजन लगे हैं, जो इसे 1100 किलोमीटर प्रतिघंटा की सबसोनिक गति प्रदान करते है. यह एक बार में 1720 किलोमीटर उड़ान भर सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक अटैक हेलिकॉप्टर, जिनसे कांपती है दुश्मन की रूह

यह अधिकतम 45 हजार फीट की ऊंचाई पर जा सकता है. इसमें आमतौर पर सिर्फ बम लगाए जाते थे. इसमें दो इंटरनल वेपन बे है. जिसमें लेजर गाइडेड बम या परमाणु बम लगा सकते हैं. अभी इसका इस्तेमाल अमेरिकी वायुसेना ट्रेनिंग के लिए करती है. 1991 में खाड़ी युद्ध के दौरान अमेरिका ने इराक और अफगानिस्तान पर इससे बम गिराए थे. 

यह भी पढ़ें: INS Tushil और INS Tamala... रूस में तैयार हो रहे हैं भारत के दो युद्धपोत, जानिए इनकी ताकत

अमेरिका ने दोनों देशों में इसी एयरक्राफ्ट से 1600 से ज्यादा हाई वैल्यू टारगेट को नष्ट किया था. इस एयरक्राफ्ट की डिजाइन ही इसे सबसे अलग और खास बनाती है. आज भी इसे देखने पर लगता है कि यह भविष्य से आया हुआ एयरक्राफ्ट है. अमेरिका ने इसे 2008 में एक्टिव सर्विस से रिटायर कर दिया. पर ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: एशिया पैसिफिक में अमेरिकी मिसाइल सिस्टम... चीन-रूस-कोरिया को काबू में करने के लिए नया प्लान

अब अमेरिका में जिन फाइटर पायलटों को F-35 स्टेल्थ फाइटर जेट उड़ाना होता है, वो पहले इस विमान को उड़ाने की ट्रेनिंग लेते हैं. इसके बाद वो एफ-35 उड़ाते हैं. डिफेंस से जुड़े साइंटिस्ट अब इस बात पर जोर दे रहे हैं कि इसकी खास स्टेल्थ डिजाइन को भविष्य के फाइटर जेट बनाने के लिए स्टडी किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement