Advertisement

जर्मनी ने बनाया था 'बदला लेने का हथियार', दूसरा विश्व युद्ध हारा तो अमेरिका-रूस चुरा ले गए... जानिए पूरी कहानी

जर्मनी ने द्वितीय विश्व युद्ध में लंबी दूरी की गाइडेड मिसाइल का इस्तेमाल किया था. जैसे ही वह हारा, इसे अमेरिका और रूस चुरा ले गए. फिर इसी तकनीक पर अपनी मिसाइलों और रॉकेटों को बनाया. आइए जानते हैं जर्मनी के इस बदला लेने के हथियार की कहानी...

ये है जर्मनी की वी-2 मिसाइल, जिसकी तकनीक विश्व युद्ध के बाद अमेरिका और रूस ने इस्तेमाल की. (सभी फोटोः US Navy) ये है जर्मनी की वी-2 मिसाइल, जिसकी तकनीक विश्व युद्ध के बाद अमेरिका और रूस ने इस्तेमाल की. (सभी फोटोः US Navy)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

दूसरा विश्व युद्ध चल रहा था. जर्मनी ने उस समय लंबी दूरी की गाइडेड बैलिस्टिक मिसाइल बना ली थी. नाम था V-2.जिसे बाद में अमेरिका और सोवियत संघ ने छीन लिया. क्योंकि नाजी जर्मनी युद्ध हार गया था. जर्मन सेना इसे वेनेजेंस वेपन (Vengeance Weapon) यानी बदला लेने का हथियार कहती थी. 

यह वही रॉकेट है, जिसकी तकनीक के सहारे अमेरिका और रूस ने अपनी मिसाइल और रॉकेट का फ्यूचर बदला. यानी जर्मनी अमेरिका और रूस की तुलना में साइंस-टेक्नोलॉजी में बहुत आगे था. जर्मनी इस मिसाइल का इस्तेमाल एलाइड सेना के ठिकानों पर कर रहा था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अपने JF-17 थंडर फाइटर जेट में लगाया परमाणु क्रूज मिसाइल Ra'ad... भारत के लिए कितना खतरा?

इस मिसाइल का वजन 12,500 किलोग्राम था. 45.11 फीट लंबी मिसाइल का व्यास 5.5 इंच था. इसमें 1000 किलोग्राम वजन का Amatol विस्फोटक डाला जाता था. जो टीएनटी और अमोनियम नाइट्रेट को मिलाकर बनाया जाता था. उस समय इसकी रेंज 320 किलोमीटर थी. यह अधिकतम 206 किलोमीटर की ऊंचाई तक जाती थी. 

यह भी पढ़ें: रूस का सैटेलाइट अंतरिक्ष में फटा... चीन ने कचरे से बचने के लिए अपने स्पेस स्टेशन को बनाया कवच

मजेदार बात ये है कि यह अधिकतम 5760 km/hr की रफ्तार से टारगेट की तरफ बढ़ती थी. दूसरे विश्व युद्ध के बाद इस मिसाइल और इसकी तकनीक को अमेरिका और रूस (तब सोवियत संघ) ने चुरा लिया. या यूं कहें कि छीन लिया. इसके बाद अमेरिका और रूस ने इसके आधार पर अपनी मिसाइलें और रॉकेट डेवलप किए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ब्रह्मोस के बाद अब इस देश को पसंद आया भारत का दूसरा मिसाइल सिस्टम... ताकत देख हैरान

अमेरिका ने इस मिसाइल को अपने हिसाब से बदला. फिर उसे अमेरिकी युद्धपोत मिडवे से 6 सितंबर 1947 में लॉन्च किया. ये करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर जाकर दिशा भटक गई. ऊपर ही विस्फोट हो गया. लेकिन सही टारगेट तक न पहुंचने के बाद भी अमेरिका ने इस टेस्ट को सफल माना. क्योंकि मिसाइल ने बेसिक लक्ष्य हासिल कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement