Advertisement

चीन-PAK हमारे समंदर में नहीं लगा पाएंगे सेंध... भारत को अमेरिका दे रहा ऐसी तकनीक

अमेरिका ने चीन को तगड़ा झटका दिया है. उसने भारत को एंटी-सबमरीन वॉरफेयर सोनोबुऑय बेंचने का फैसला लिया है. ये ऐसे यंत्र होते हैं, जो पानी के ऊपर और अंदर जहाज हो या पनडुब्बी, उसकी लोकेशन और मूवमेंट की जानकारी देते हैं. इनके आने से भारत की समुद्री सीमा बहुत ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी.

जिस पाइप जैसे यंत्र को सैनिक फिट कर रहा है, वहीं हैं एंटी-सबमरीन वॉरफेयर सोनोबुऑय. (फोटोः AFP/Reutrers) जिस पाइप जैसे यंत्र को सैनिक फिट कर रहा है, वहीं हैं एंटी-सबमरीन वॉरफेयर सोनोबुऑय. (फोटोः AFP/Reutrers)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

अब चीन और पाकिस्तान की कोई भी पनडुब्बी या जहाज समंदर में चुपके से नहीं आ पाएंगे. अमेरिका ने भारत को एंटी-सबमरीन वॉरफेयर सोनोबुऑय (ASW Sonobuoys) देने की डील की है. ये डील  52.8 मिलियन डॉलर्स यानी 442 करोड़ रुपए से ज्यादा की है. आइए जानते हैं कि क्या होते हैं ये ASW Sonobuoys. 

सोनोबुऑय खास तरह के यंत्र होते हैं, जो समंदर के नीचे और ऊपर चलने वाले किसी भी जहाज या पनडुब्बी को डिटेक्ट करके उसकी पोजिशन, लोकेशन और मूवमेंट की जानकारी देते हैं. नीचे दिया गया वीडियो दो साल पुराना है, लेकिन इसमें सोनोबुऑय की तैनाती और उसके काम करने के पूरे तरीके को दिखाया गया है... 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दुश्मन की जमीन से उसके अंतरिक्ष तक... कहीं भी तबाही ला सकती है Prithvi-2 बैलिस्टिक मिसाइल, यूजर ट्रायल सफल

यहां नीचे देखिए सोनोबुऑय को तैनात करने का Video... फिर पढ़िए उसकी पूरी तकनीक

इन्हें कैसे छोड़ा जाता है... 

इन्हें MH-60R Romeo हेलिकॉप्टर, MQ-9B Sea Guardian ड्रोन या किसी भी विमान से पानी के अंदर ड्रॉप किया जा सकता है. ये पैराशूट के सहारे समंदर में गिरता है. फिर पैराशूट अलग हो जाता है. सोनोबुऑय का एक हिस्सा ऊपर आ जाता है. दूसरा पानी में चला जाता है.

क्या ये गोता लगाते हैं... 

सोनोबुऑय यंत्र का एक हिस्सा पानी के ऊपरी सतह पर तैरता है. दूसरा हिस्सा तार से जुड़ा रहता है, जो पानी के अंदर कुछ मीटर की गहराई में होता है. 

यह भी पढ़ें: बेकार हो जाएंगी चीन-PAK की मिसाइलें... भारत बना रहा ऐसा हथियार

Advertisement

कैसे काम करता है सोनोबुऑय... 

सोनोबुऑय पानी के अंदर से आने वाली आवाजों को डिटेक्ट करता है, जैसे पनडुब्बी के प्रोपेलर की आवाज या पानी के अंदर किसी खास तरह के दबाव की आवाज. 

इसका सिग्नल कौन रिसीव करता है... 

यह निर्भर करता है कि नौसेना या सेना इसके सिग्नल का रिसिवर किसे बनाती है. अगर हेलिकॉप्टर है तो वह रिसीव करेगा. या फिर सी गार्जियन ड्रोन. या कोई अन्य विमान. ये रेडियो सिग्नल होते हैं, जो ये बताते हैं कि आपकी समुद्री सीमा में दुश्मन का जहाज या पनडुब्बी आ चुका है. इतनी दूरी है. इस तरह की मूवमेंट है. ये लोकेशन है. 

यह भी पढ़ें: China ने चुपचाप लॉन्च कर दी नई सबमरीन... सबसे बड़ा खतरा अमेरिका-भारत को!

इसके बाद शुरू होती है दुश्मन की पनडुब्बी को भगाने की तैयारी...

एक बार सिग्नल रिसीव हो गया तो नौसेना अपने रोमियो हेलिकॉप्टर या सी-गार्जियन ड्रोन के जरिए मिसाइल या टॉरपीडो अटैक करके दुश्मन सबमरीन को खत्म कर सकती है. या उसे सीमा से दूर भगा सकती है. 

किस तरह के सोबोनबुऑय आ सकते हैं... 

यह थोड़ा टेक्निकल मामला है... लेकिन भारत ने  AN/SSQ-53G High Altitude Anti-Submarine Warfare (HAASW) sonobuoys, AN/SSQ-62F HAASW sonobuoys, AN/SSQ-36 sonobuoys और संबंधित टेक्निकल चीजों की मांग की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement