Advertisement

Israel Under Attack: इजरायली एयरबेस को बैलिस्टिक मिसाइलों से इस अमेरिकी हथियार ने बचाया... जानिए ताकत

Israel के दक्षिणी हिस्से में मौजूद एयरबेस की तरफ ईरान से तीन बैलिस्टिक मिसाइलें आ रही थीं. इन्हें अमेरिकी युद्धपोत से दागी गई मिसाइलों ने आसमान में खत्म कर दिया. आइए जानते हैं कि अमेरिका ने इजरायल की मदद के लिए कौन सा डिफेंस सिस्टम और मिसाइल तैनात की है.

ये है अमेरिकी युद्धपोत से छूटती SM-3 मिसाइल की तस्वीर. (फोटोः US Navy) ये है अमेरिकी युद्धपोत से छूटती SM-3 मिसाइल की तस्वीर. (फोटोः US Navy)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

Iran ने इजरायल के दक्षिणी हिस्से में मौजूद एयरबेस को निशाना बनाने के लिए तीन मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलों को दागा. लेकिन पूर्वी भूमध्यसागर में खड़े अमेरिकी युद्धपोत USS Arleigh Burke क्लास गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर ने तीनों मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया. उन्हें ट्रैक किया और फिर SM-3 मिसाइल से मार गिराया. 

अमेरिकी युद्धपोत अर्लीघ बुर्क पर Aegis Ballistic Missile Defense System लगा हुआ है. इसके तहत ही SM-3 मिसाइल को दागा जाता है. यह डिफेंस सिस्टम अमेरिकी युद्धपोतों पर तैनात है. इससे निकलने वाली मिसाइल दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइल को आसमान में ही नष्ट कर देती है. इसमें तीन तरह की मिसाइलें होती हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: World War 3: कब होगा तीसरा विश्व युद्ध... ईरान-इजरायल नहीं, ये दो महादेश करेंगे इस जंग की शुरुआत

जिसमें से एक है SM-3 मिसाइल यानी स्टैंडर्ड मिसाइल -3 जो बीच रास्ते में ही दुश्मन की मिसाइल को नष्ट कर देती है. जबकि बाकी दो SM-2 और SM-6 दुश्मन की मिसाइलों को टर्मिनल फेज़ में ही इंटरसेप्ट करती हैं. फिलहाल जानते हैं SM-3 मिसाइल की खासियतों को... 

अंतरिक्ष तक चली जाती है ये मिसाइल

SM-3 से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. इसे अमेरिका और जापान ने मिलकर बनाया है. एक मिसाइल का वजन 1.5 टन होता है. यह 21.6 फीट लंबी होती है. ब्लॉक-1 का व्यास 13.5 इंट और ब्लॉक-2 का 21 इंच होता है. 62 इंच का विंगस्पैन भी होता है. यह अंतरिक्ष में जाकर दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइल को मार सकती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: What is Interception: आयरन डोम, Arrow-3... इन हथियारों से इजरायल ने तबाह किए ईरान के 99% मिसाइल और ड्रोन?

16 हजार km/hr से ज्यादा की स्पीड

यह चार स्टेज की मिसाइल है. यानी हर स्टेज इस मिसाइल पर लगे हथियार को अत्यधिक ताकत और गति प्रदान करती है. यह एक सेकेंड में 3 से 4.5 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यानी 16,299 km/hr की स्पीड से दुश्मन टारगेट की तरफ बढ़ती है. ब्लॉक-1 SM-3 मिसाइल की रेंज 900 से 1200 किलोमीटर है. 

रेंज 1200 किलोमीटर तक... 

ब्लॉक-2ए SM-3 मिसाइल की रेंज 1200 किलोमीटर है. अधिकतम 1050 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है. इसमें हल्के वजन का एक्सो-एटमॉस्फियरिक प्रोजेक्टाइल (LEAP) या काइनेटिक वॉरहेड लगाया जाता है. ताकि दुश्मन टारगेट से जब टक्कर हो तो उसके चीथड़े उड़ जाएं. 

अमेरिकी युद्धपोत ने तीन ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों को गिराने के अलावा इजरायल की तरफ बढ़ रहे 70 ड्रोन्स को भी बर्बाद कर दिया. ये सभी आत्मघाती ड्रोन्स थे, जिनमें हर एक के ऊपर 50 किलोग्राम वॉरहेड लगा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement