Advertisement

इजरायल के लिए US नेवी ने उतारे 34 जंगी जहाज, मिडिल ईस्ट में नौसेना का 30% हिस्सा

ईरान के हमले से इजरायल को बचाने के लिए अमेरिका ने अपनी नौसेना का 30 फीसदी हिस्सा मिडिल ईस्ट में उतार दिया है. इतने युद्धपोत, पनडुब्बी, सैकड़ों फाइटर जेट्स, हजारों मिसाइलें... ऐसा लग रहा है जैसे बहुत बड़े युद्ध की तैयारी की जा रही हो. आइए जानते हैं अमेरिका के कौन-कौन से युद्धपोत और फ्लीट इस समय इजरायल की सुरक्षा में लगाई गई है...

अमेरिका ने अपनी नौसेना के 30 फीसदी युद्धपोत मिडिल ईस्ट में तैनात कर दिए हैं, ताकि वो इजरायल को ईरान के हमले से बचा सके. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी) अमेरिका ने अपनी नौसेना के 30 फीसदी युद्धपोत मिडिल ईस्ट में तैनात कर दिए हैं, ताकि वो इजरायल को ईरान के हमले से बचा सके. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

अमेरिका अपने मित्र देश इजरायल को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है. ईरान और उसके साथी देशों और आतंकी समूहों के हमलों से बचाने के लिए अमेरिका ने अपनी नौसेना का 30 फीसदी हिस्सा भूमध्यसागर और उसके आसपास तैनात कर दिया है. कैरियर स्ट्राइक ग्रुप अब्राहम लिंकन एक से दो दिन में भूमध्यसागर तक पहुंच जाएगा. परमाणु मिसाइलों से लैस पनडुब्बी यूएसएस जॉर्जिया भी नजदीक पहुंच चुकी है. 

Advertisement

ओमान की खाड़ी ... यहां पर थियोडोर रूजवेल्ट एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप तैनात है. इसके साथ दो जंगी जहाज यूएसएस जॉन एस मैक्केन और यूएसएस डैनिल इनोयू तैनात किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: रूस का दावा- यूक्रेन के निशाने पर न्यूक्लियर पावर प्लांट, 'Dirty Bomb' का होगा इस्तेमाल

मलाक्का की खाड़ी... यहां पर अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को तैनात किया जाएगा. उसके साथी युद्धपोत यूएसएस ऑक्सेन, यूएसएस स्प्रुएंस और यूएसएस फ्रैंक ई. पीटरसेन जूनियर खाड़ी में तैनात हो चुके हैं. 

पूर्वी भूमध्यसागर... यहां पर एंफिबियस असॉल्ट शिप की तैनाती की गई है. ये हैं यूएसएस वास्प, यूएसएस ओक हिल और यूएसएस न्यूनॉर्क. ये हथियार, सैनिक, टैंक, रसद पहुंचाने के साथ-साथ हमला करने वाले जहाज होते हैं. 

यह भी पढ़ें: रूस की हालत हो जाएगी खराब... यूक्रेन को अमेरिका दे सकता है अपनी घातक क्रूज मिसाइल

Advertisement

मिडिल ईस्ट... अमेरिकी नौसेना की पांचवीं AOR यूनिट यानी ऑक्सीलरी, ऑयल और रिप्लेनिशमेंट. इसमें चार जंगी जहाज तैनात हैं. यूएसएस लेविस बी पुलर, यूएसएस रसेल, यूएसएस कोल और यूएसएस माइकल मर्फी. इनका काम है जंगी जहाजों, फाइटर जेट्स, आदि तक तेल, हथियार और रसद पहुंचाना. 

भूमध्यसागर... अमेरिकी नौसेना की छठी फ्लीट AOR. यूएसएस अर्लीघ बुर्क, यूएसएस लबून, यूएसएस रूजवेल्ट, यूएसएस बल्केली. ये ऐसे जहाज हैं, जो सप्लाई में मदद तो करते ही हैं, जरूरत पड़ने पर घातक हमला भी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: दुश्मन के टैंकों की धज्जियां उड़ा सकती है स्वदेशी मिसाइल MP-ATGM, सामने आया वीडियो

बहरीन... इसके पास दस युद्धपोत खड़े हैं. छह यूएस कोस्ट गार्ड कटर्स हैं. चार माइन काउंटरमेजर्स शिप हैं. पहले कोस्ट गार्ड कटर्स... चार्ली मल्ट्रोप, रॉबर्ट गोल्डमैन, ग्लेन हैरिन, एमिन टनेल, जॉनल शियुरमैन और क्लेरेस सुटफिन. फिर माइन काउंटरमेजर्स शिप- यूएसएस सेंट्री, यूएसएस डेवास्टेटर, यूएसएस ग्लैडिएटर और यूएसएस डेक्स्ट्रस. 

मिलिट्री सीलिप्ट कमांड... इसके तहत छह जंगी जहाज तैनात किए गए हैं. USNS बिग हॉर्न,  USNS एलन शेफर्ड,  USNS पतुसेंट,  USNS रॉबर्ट ई पीयरी,  USNS लेविस एंड क्लार्क और  USNS अमेलिया ईयरहार्ट. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement