Advertisement

ड्रोन समेत किसी भी एरियल टारगेट को सटीक निशाना लगाने में सक्षम... क्या है VSHORADS डिफेंस सिस्टम, जिसे DRDO बना रहा है?

ड्रोन हो या हेलिकॉप्टर. फाइटर जेट या मिसाइल. DRDO का नया हथियार VSHORADS इन्हें मार सकता है. कम दूरी की स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम को जल्द ही ट्रक पर तैनात करने की तैयारी शुरू हो रही है, ताकि इसे पाकिस्तान या चीन की सीमा के पास तैनात किया जा सके.

चांदीपुर से दागा जाता VSHORADS. चांदीपुर से दागा जाता VSHORADS.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

VShorAD यानी वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम को बहुत जल्द ट्रकों पर लगाया जाएगा. ताकि इसे चीन और PAK की सीमा पर तैनात किया जा सके. अभी हाल ही में DRDO ने इसका ओडिशा के चांदीपुर में लगातार तीन बार सफल परीक्षण किया था.  

VShorAD एयर डिफेंस सिस्टम रूस के S-400 जैसा है. अभी तक इसे जमीन पर रखे मैन पोर्टेबल लॉन्चर से दागा जाता था. अब इस लॉन्चर को ट्रक, बख्तरबंद वाहन, टैंक आदि पर भी तैनात किया जा सकता है. यानी इसे आसानी से चीन सीमा से सटे हिमालय या पाकिस्तान से सटी रेगिस्तानी सीमा पर तैनात कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Aero India 2025: पहली बार भारत आ रहा रूस का एडवांस फाइटर जेट, डील हुई तो चीन-पाक के लिए बढ़ेगी मुश्किल

इससे विमान, फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर, मिसाइल या ड्रोन को मार गिराया जा सकता है. VSHORADS को बनाने में डीआरडीओ की मदद हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर इमारत ने की है. इस मिसाइल में कई तरह की नई आधुनिक तकनीकें लगी हैं. जैसे- ड्यूल बैंड IIR सीकर, मिनिएचर रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम, इंटीग्रेटेड एवियोनिक्स. 

हल्का, मारक और सटीक एयर डिफेंस सिस्टम

इसका प्रोपल्शन सिस्टम ड्यूल थ्रस्ट सॉलिड मोटर है, जो इसे तेज गति प्रदान करता है. इस मिसाइल का इस्तेमाल भारतीय सेनाएं एंटी-एयरक्राफ्ट वॉरफेयर में कर सकती हैं. VSHORADS का वजन 20.5 kg है. इसकी लंबाई करीब 6.7 फीट है और व्यास 3.5 इंच. यह अपने साथ 2 kg वजन का हथियार ले जा सकता है. 

Advertisement

1800 km/hr की गति से करता है हमला 

इसकी रेंज 250 मीटर से 6 km है. अधिकतम 11,500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. अधिकतम गति मैक 1.5 है. यानी 1800 किमी प्रतिघंटा. इससे पहले इसकी टेस्टिंग पिछले साल मार्च और 2022 में 27 सितंबर को की गई थी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement