Advertisement

इजरायल की ओर जा रही थी यमन की हाइपरसोनिक मिसाइल, फिर...

यमन के हूती विद्रोही भी लगातार इजरायल पर हमला कर रहे हैं. 7 अक्टूबर 2024 की रात भी उन्होंने हमला किया. इस बार उन्होंने अपनी नई हापरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया. साथ ही जुल्फिकार मिसाइल का भी. हूतियों का दावा है कि उनकी मिसाइलें टारगेट तक पहुंचीं. इजरायल ने कहा हवा में बर्बाद कर दीं. सच क्या है?

ये है हूती विद्रोहियों की Palestine-2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल, जिसका इस्तेमाल 7 अक्टूबर 2024 को हमले के लिए किया गया. (फोटोः रॉयटर्स) ये है हूती विद्रोहियों की Palestine-2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल, जिसका इस्तेमाल 7 अक्टूबर 2024 को हमले के लिए किया गया. (फोटोः रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

यमन ने इजरायल पर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल Palestine-2 से हमला किया. मध्य इजरायल में सायरन बजने लगे. इस मिसाइल के साथ जुल्फिकार (Dhu Al-Fiqar) मिसाइल से भी हमला किया गया. पूरे मध्य इजरायल में हड़कंप मच गया. लोग छिपने लगे. भागने लगे. 

यह भी पढ़ें: रूस ने अपनी Iskander बैलिस्टिक मिसाइल ईरान को दी! इजरायल के लिए मुसीबत

यहां देखिए यमन के नई मिसाइल का Video

Advertisement

इसके बाद इजरायल के एरो एयर डिफेंस सिस्टम ने इस हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल को वायुमंडल के ऊपर ही खत्म कर दिया. जिसके जलते हुए टुकड़े जब इजरायल के ऊपर आए तो सायरन काफी देर तक बजता रहा. लोगों को लगा कि मिसाइलें गिर रही हैं. हूतियों का कहना है कि उन्होंने दो मिसाइलें दागीं. दोनों जाफा और इलात के मिलिट्री टारगेट पर गिरी हैं. जुल्फिकार मिसाइल कहां गिरी, इसकी डिटेल यमन ने नहीं दी. 

हूतियों ने पिछले एक साल में इजरायल के ऊपर 220 से ज्यादा बैलिस्टिक, क्रूज मिसाइलें और ड्रोन्स दागे हैं. इनका हमला ज्यादातर दक्षिणी इजरायली शहर इलात में होता है. इजरायल ने कहा कि हूतियों ने तीन मिसाइलें दागी थीं, दो को हवा में नष्ट कर दिया गया. तीसरी खुले इलाके में गिरी. 

यह भी पढ़ें: क्या Iran ने सच में किया परमाणु परीक्षण... या भूकंप आया, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Advertisement
इजरायल के Arrow एयर डिफेंस सिस्टम ने वायुमंडल में हाइपरसोनिक मिसाइल को बर्बाद किया . (फोटोः रॉयटर्स)

अब जानिए यमन के हाइपरसोनिक मिसाइल की ताकत... 

कुछ दिन पहले ही यमन ने Palestine-2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से तेल-अवीव पर हमला किया था. यह मिसाइल मात्र 11 मिनट में 2040 km की दूरी तय करके टारगेट पर पहुंच गई थी. इसकी अधिकतम गति 19756 km/hr है. यानी इसे रोकबेहद मुश्किल है. लेकिन इजरायल के एरो एयर डिफेंस सिस्टम ने इस बार इस मिसाइल को वायुमंडल में ही खत्म कर दिया. जबकि इस मिसाइल की रेंज 2150 किलोमीटर है. 
  
Palestine-2 मिसाइल बीच रास्ते में दिशा बदल सकती है. मतलब एयर डिफेंस सिस्टम से आने वाली इंटरसेप्टर मिसाइलों को हवा में ही धोखा देकर तेज गति से आगे बढ़ सकती है. हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर 15 सितंबर 2024 को कई हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला किया था.   

यह भी पढ़ें: 7 October: पेजर की बैटरी ब्लास्ट से दो हजार पाउंड के बम तक... वो हथियार जो Israel war में हो रहे इस्तेमाल

क्या होती हैं हाइपरसोनिक मिसाइल? 

हाइपरसोनिक मिसाइल वो हथियार होती हैं, जो ध्वनि की गति से पांच गुना ज्यादा गति में चले. यानी कम से कम मैक 5. साधारण भाषा में इनकी गति 6100 km/hr या उससे ज्यादा होती है. इनकी गति और दिशा में बदलाव करने की क्षमता इतनी ज्यादा सटीक और ताकतवर होती हैं कि इन्हें ट्रैक करना और मार गिराना असंभव होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement