डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. समीर वी. कामत ने आज तक से विशेष बातचीत में कहा कि अगले 3-5 साल में भारत का रक्षा निर्यात 1000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा. उन्होंने बताया कि 2035 तक यह आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का लक्ष्य है. डॉ. कामत ने एलसीए तेजस, ब्रह्मोस, पिनाका मिसाइल सहित कई स्वदेशी हथियार प्रणालियों के निर्यात की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने यह भी बताया कि भारत का पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान 2028-29 तक अपनी पहली उड़ान भरेगा.