नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लाखों घर खरीदने वालों को यूपी सरकार राहत देने जा रही है. योगी कैबिनेट के मंत्रियों सुरेश खन्ना और सुरेश राणा ने इसकी जानकारी दी. ऐलान के मुताबिक प्रोजेक्ट पूरा होने तक खरीददारों को और कोई भुगतान नहीं करना होगा और साथ ही ईएमआई हटाने पर भी विचार हो रहा है. सुरेश खन्ना ने कहा कि आम्रपाली ग्रुप में 2 साल के अंदर पजेशन मिलेगा. वहीं दावा किया गया है कि जेपी बिल्डर नवंबर से हर माह 600 फ्लैटों पर पजेशन देगा. जानिए लोगों को घर दिलाने के लिए मंत्रियों ने और क्या क्या आश्वासन दिए :