नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लाखों घर खरीदारों के अरमानों को कुचलने में बिल्डर्स के साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी भी जिम्मेदार है. हाल ही में खुलासा हुआ है कि फंड डायवर्ज़न के खेल में आम्रपाली को बचाने के लिए अथॉरिटी ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके साथ ही आम्रपाली ग्रुप के एक प्रोजेक्ट में से कॉमन एरिया को महागुन को दे दिया गया है जो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन बताया जा रहा है. देखते हैं बिल्डर्स-अथॉरिटी के गठजोड़ पर ये खास रिपोर्ट.