रियल एस्टेट की रिकवरी के रास्ते में नोटबंदी सबसे बड़ी रुकावट साबित हुई है. इसके साथ ही रेरा-जीएसटी ने भी इसे कमजोर करने का काम बखूबी किया है. लेकिन इन सब मुश्किलों को मात देकर अफोर्डेबल हाउसिंग ने रियल एस्टेट को राहत पहुंचाई है. अब इस अफोर्डेबल हाउसिंग का दायरा फैलता जा रहा है जो लोगों की घरों की ज़रुरत को भी पूरा कर रहा है. देखिए आपकी प्रॉपर्टी.