रियल एस्टेट में पजेशन की परेशानी तो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन पजेशन मिलने की खबरें कम ही हेडलाइंस बन पाती हैं. लेकिन हम मार्च की शुरुआत में ही आपको बताएंगे मार्च के आखिर तक मिलने वाले पजेशन का पुख्ता आंकड़ा. प्रॉपटाइगर की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि एनसीआर में जनवरी-मार्च में 54 हज़ार घरों की चाबी घर खरीदारों को मिलने वाली है.
In this episode of Aapki property, we bring to you the latest happenings from the real estate world. According to a brokerage firm PropTiger, 54,000 home buyers are likely to get possession of flats in Noida, Gurugram until March this year. Watch this video for more details.