रियल एस्टेट सेक्टर में हमेशा से पुरुषों का दबदबा रहा है. शैक्षिक स्तर, कामकाज के तरीकों ने महिलाओं को प्रॉपर्टी मार्केट से दूर ही रखा है. अब रियल एस्टेट में महिलाओं की दखलंदाजी घर की खरीदारी से लेकर बिक्री तक लगातार बढ़ रही है. रियल एस्टेट सेक्टर को काम करने और घर खरीदने दोनों ही लिहाज से अबतक कुछ बरस पहले केवल पुरुषों का कार्यक्षेत्र ही समझा जाता था लेकिन अब वक्त बदल रहा है. रियल एस्टेट की तरक्की और रेरा जैसे कानून के बाद से ये क्षेत्र तो संगठित बन ही रहा है. साथ ही यहां पर काम करने वाली महिलाओं की तादाद भी तेजी से बढ़ रही है.
While real estate has traditionally been a male dominated business, the participation of women is gradually increasing today. We get an expert view on why this is essential and beneficial to the entire industry. For more details watch this report.