जेपी इंफ्रा में घर खरीदने वालों के लिए फॉर्म F भरने की आखिरी तारीख 24 अगस्त है. लेकिन खरीदार इस बात से परेशान हैं कि फॉर्म F भरने से भी इस बात की गारंटी नहीं है कि खरीदारों की डूबी रकम मिल ही जाएगी. जानिए क्या है फॉर्म F और इसे कैसे भरा जा सकता है.