आज हम बात करने जा रहे हैं 2 लाख से 12 लाख रुपए तक की प्रॉपर्टी की. मंदी और नोटबंदी के बावजूद सस्ती प्रॉपर्टी से भी निवेशकों को काफी फायदा पहुंचा है. आगे भी इन दरों से सस्ती प्रॉपर्टी मिल सकती है आइये जानते हैं कहां इस बजट में प्रॉपर्टी मिल सकती है.
सस्ती दरों पर अगर आप प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो धार्मिक स्थलों से जुड़ी जगहों की ओर जाने पड़ेगा. दिल्ली-एनसीआर से सटे मथुरा-वृंदावन में सस्ती प्रॉपर्टी की भरमार हैं. यहां आप कम लागत लगाकर प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं और बड़ा मुलाफा कमा सकते हैं.