चलो बाजार की टीम आज पहुंच गई है दिल्ली के खान मार्केट. खान मार्केट में हम लुत्फ लेंगे स्वादिष्ट खाने का और ढेर सारी खारीददारी का. आज खान मार्केट से हम खारीददारी करेंगे घर को सजाने की और खुद को सजाने की. दिल्ली का खान मार्केट 1951 में स्थापित हुआ था. अब्दुल जब्बार खान के नाम पर इस जगह का नाम पड़ा. अंग्रेजी भाषा के अक्षर U के आकार में फैले इस बाजार में आपको खाना, कपड़ा और सजावट के तमाम ऑप्शअन मिलेंगे. देखिए ये वीडियो.