आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर शाम कड़कड़डूमा कोर्ट पहुंची. सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. गौरतलब है कि ताहिर हुसैन गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर करने के लिए पहुंचा था, जहां पर दिल्ली पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. ताहिर ने इससे पहले कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी भी दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था. बता दें कि दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन की कॉल डिटेल से कुछ बड़े खुलासे हुए हैं. इस खुलासे से अंकित शर्मा मर्डर केस में उसकी और मुश्किलें बढ़ सकती हैं. देखिए सीआईडी में बड़ी खबरें.