एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कब आती है शादी में अड़चनें. पिछले जन्म के पाप कर्मों, पितृ दोष के कारण, सप्तम भाव के स्वामी या स्त्री का गुरू ग्रह कमजोर हो, पुरुष का शुक्र ग्रह कमजोर हो. पराया धन, मकान या जमीन को हड़पने से, पराई स्त्री पर बुरी नजर रखने से, दूसरों को कष्ट पहुंचाने से, स्वभाव धार्मिक ना होने से शादी में अड़चने आती हैं.