1984 के सिख दंगो की जांच कर रही एसआईटी की वैधता को कोर्ट में चुनौती दी गई है. इस मामले में एक अभियुक्त ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका पर कोर्ट ने गृह मंत्रालय से जवाब मांगा है. 30 सिंतबर तक टाली गई मामले की सुनवाई. 70 लाख के गबन के आरोप में निलंबित एसएचओ लक्ष्मी सिंह के घर पुलिस ने छापेमारी की है. गाजियाबाद के लिंकरोड थाने में तैनात थी एसएचओ लक्ष्मी सिंह. एक करोड़ की चोरी की बरामद रकम में से 70 लाख किये थे गायब. मामले में एसएचओ लक्ष्मी सिंह समेत 7 पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज है. देखिए क्राइम 360.