आप विधायक के भाई ने गुंडागर्दी की. जिन्होंने समर्थकों के साथ मिलकर एक बुजुर्ग के पूरे परिवार की जमकर पिटाई की. बुजुर्ग का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने भाई से रास्ते से गाड़ी हटाने को कह दिया. पुलिस ने विधायक के भाई के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है.
सड़क के बीच में अपने समर्थकों के साथ आप के एमएलए का भाई गुंडागर्दी कर रहा है. न बुजुर्ग की उम्र का लिहाज न महिला की इज्जत. बस अपने समर्थकों के साथ सड़क पर घूंसे लात से पिटाई जारी है.