गाजियाबाद के मोदी नगर में बॉडी बिल्डर पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई. बॉडी बिल्डर की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. बदमाशों ने बॉडी बिल्डर पर 21 गोलियां दागी .पुलिस को इस हमले को आपसी रंजिश का मामला बताया है. हालांकि सूचना के बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. .पुलिस जांच में लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद के मोदी नगर में एक घर में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई,.पुलिस को संदिग्ध हालत में शव मिला. पुलिस मामले को दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
A body builder was shot dead at Modi Nagar in Ghaziabad. He died when he was taken to the hospital. The murderer fired 21 bullets to kill the body builder. According to the Police, the bodybuilder was killed under personal animosity. Though, the police have filed a case against seven people, the investigation in the case is underway. Watch video for more updates.