बुराड़ी में 11 लोगों की मौत की वारदात के बीते एक हफ्ते, 30 जून की रात हुई थी वारदात, अगले दिन रविवार की सुबह इलाके में फैली सनसनी. शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को भाटिया परिवार के 11 लोगों ने कर ली थी आत्महत्या, पहले मास मर्डर का हुआ शक लेकिन जैसे जांच आगे बढ़ी तो मामला साफ होता गया. देखें- 'क्राइम 360' का ये पूरा वीडियो.