सीबीएसई तक पहुंची पेपर लीक की आंच, परीक्षा केंद्र में लापरवाही बरतने पर एक अधिकारी सस्पेंड. सीबीएसई पेपर लीक मामले में दो टीचर समेत 3 लोग गिरफ्तार, एक कोचिंग सेंटर का मालिक भी शामिल. दोनों टीचरों ने तस्वीर लेकर कोचिंग सेंटर के मालिक तौकीर को भेजी थी, तौकीर के जरिए छात्रों तक पहुंचा प्रश्नपत्र. जल्द ही सीबीएसई से जुड़े बड़े अधिकारियों से हो सकती है पूछताछ, स्कूल प्रिंसिपल पर भी लटकी गिरफ्तारी की तलवार.