साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के संगम विहार थाना पुलिस ने दीपक पंडित गैंग के शार्प शूटर विशाल उर्फ़ चीकू को किया.... शार्प शूटर से एक पिस्टल और दूसरा टॉय पिस्टल बरामद पिछले 4 महीने से शार्प शूटर की दिल्ली पुलिस को थी तलाश...मर्डर के मामले में था वांटेड पुलिस के मुताबिक शूटर ने अपने भाई रंगीला और 4 साथियों के साथ मिलकर अंबेडकर नगर इलाके में शादी पार्टी के बाहर गैंगवार में तीन लोगों को मारी थी गोली.