दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से चार अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. चारों के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है. फिलहाल चारों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा पंजाबी बाग के अग्रसेन अस्पताल की एक महिला डॉक्टर की संदिग्ध हालत में मौत का मामला भी सामने आया है. मृतका के पिता के मुताबिक शनिवार रात उनकी बेटी ने न केवल उनसे बात की बल्कि अपने पति से वीडियो कॉल पर भी बात की थी.
Special Cell of Delhi Police has arrested four Afghans from Indira Gandhi Airport. A large amount of heroin has been recovered from them. All of them have been admitted to Safdarjung Hospital. Apart from this, woman doctor of Agrasen Hospital of Punjabi Bagh death case has also been reported. According to the father of the deceased, his daughter talked to him on Saturday night. She also talked to her husband on video calls.