पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके मे दो ब्लॉक के लोगों के बीच पथराव हो गया. डर के मारे लोगों ने दुकानें बंद कर लीं. पुलिस ने मौके पर जाकर हालात काबू किया. पथराव की घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉक 17 और ब्लॉक 13 के लोगों के बीच पत्थर चले हैं. बता दें कि इस इलाके में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. पथराव की वजह अभी पता चल नहीं पाई है. इस घटना में एक कार सवार घायल हो गया है.
In the Kalyanpuri area of eastern Delhi, there was a stone pelting between the people of the two blocks. Out o ffear People closed their shops. The police managed to control the situation by going to the spot. The incidence of stone-pelting got captured in CCTV. The stone pelting incident took place between people of block 17 and block 13. Even earlier such incidents have happened here.