4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया मेजर निखिल हांडा, मेजर की पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार है हांडा. निखिल हांडा के पास से पुलिस ने बरामद किया कत्ल में इस्तेमाल हुआ चाकू, जारी है और सबूतों की तलाश. आज मेजर निखिल हांडा को मेरठ लेकर जाएगी पुलिस, FSL की टीम ने आरोपी की कार से लिए खून के 7 नमूने . शैलजा के परिजनों ने निखिल हांडा से अफेयर की खबरों को किया खारिज, भाई ने बहन को बताया बेकसूर.