दिल्ली पुलिस अदालत के हुक्म पर एक शख्स की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी. इत्तेफाक से वो शख्स घर में नहाता हुआ मिल गया. लेकिन दिल्ली पुलिस ने तब सारी हदें पार कर दीं, जब वो आरोपी को उसी हाल में नंग धड़ंग उठा ले गई. वो भी सैकड़ों लोगों के सामने, महिलाओं और बच्चों के बीच.