दिल्ली के बिंदापुर इलाके में पत्नी की बेवफाई के चलते एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक के मौत के एक दिन बाद उसके मोबाइल से मिले वॉयस रिकॉर्डिंग और वीडियो से खुलासा हुआ कि आरोपी पत्नी के उसके जीजा के साथ अवैध संबंध थे. इस मामले परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के बिंदापुर इलाके में रहने वाले संजय की शादी 15 साल पहले वर्षा के साथ हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. संजय डीटीसी में कंडक्टर था. वह अपने बुजुर्ग मां-बाप, बीवी और बच्चों के साथ खुश था. लेकिन कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी और उसके साढू अशोक सैनी के बीच अवैध संबंध है. उसने पत्नी को समझाया.