दिल्ली में दंगों के आरोपी आप पार्षद ताहिर हुसैन की अग्रिम याचिका पर आज होगी सुनवाई. गुरुवार को कोर्ट ने SIT से मांगा जवाब. गुरुवार को ताहिर की अग्रिम याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में हंगामा. वकीलों ने लगाए जय श्रीराम के नारे. दिल्ली दंगों से जुड़ी 3 FIR में दोषी बनाया गया आप पार्षद ताहिर हुसैन. अंकित की हत्या के अलावा एक मकान में आगजनी और एक शख्स पर गोलीबारी का भी आरोप. दिल्ली हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाले शाहरुख की पिस्टल और मोबाइल की पुलिस को तलाश, यूपी के शामली पहुंची पुलिस की एक टीम.