डीयू छात्र आयुष नोटियाल की हत्या के आरोप में एक युवक गिरफ्तार...पुलिस के मुताबिक 22 मार्च को ही की गई थी आयुष की हत्या.डेटिंग साइट पर इशाद से हुई थी आयुष की दोस्ती...तीसरी मुलाकात के दौरान किसी विवाद में हथौड़े से मारकर ली आयुष की जान. द्वारका सेक्टर 13 के एक नाले से बरामद हुआ आयुष का शव....फिरौती के नाम पर पुलिस और परिजनों को किया गया गुमराह....पुलिस के रवैय्ये से नाराज़ हैं परिजन...