दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो कीमत के आधार पर फर्जी डिग्री बनाकर लोगों को देता था. यह रैकेट दसवीं से लेकर प्रोफेशनल कोर्स तक की डिग्री बनाकर लोगों से मोटी रकम वसूल करता था.
गुड़गांव पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. ये चारों फर्जी डिग्री बनाने वाला रैकेट चलाते थे. जिस डिग्री को हासिल करने के लिए छात्र-छात्राएं जिंदगी भर मेहनत करते हैं, ये शातिर एक मिनट में वो डिग्री बनाकर तैयार कर देते थे.