नोएडा के एक स्कूल में 25 से ज्यादा बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. आनन फानन में स्कूल मैनेजमेंट ने बच्चों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया और मामले को रफा-दफा करने में जुट गया. लेकिन हद तो तब हो गयी जब जांच के लिए पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को ही स्कूल में एंट्री नहीं मिली.