गांधी नगर के फिनो पेमेंट बैंक में लूट की वारदात हुई है. तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और ढाई लाख का कैश लूट कर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. तो वहीं फरीदाबाद के एक गेस्ट हाउस में पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पत्नी का शव बेड पर था जबकि पति की लाश पंखे से लटकी हुई थी. परिजनों के मुताबिक सुनील बाधवा नाम का शख्स नाइट स्टे के लिए अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर गया था. ऐसी ही अन्य खबरों के लिए क्राइम 360 देखिए.