दिल्ली से जुड़े भिवाड़ी गैंगरेप केस के तार....पांच व्यापारियों पर गैंगरेप का इल्ज़ाम लगाने वाली महिला नेताजी सुभाष प्लेस से दो लोगों के साथ गिरफ्तार...केस वापस लेने के लिये 2 करोड़ 40 लाख में हुई थी डील...तीस लाख की दूसरी खेप लेने पहुंची महिला की धुनाई....कारोबारियों के परिवार की महिलाओं ने जमकर पीटा....हले ही हो चुकी थी 1 करोड़ 10 लाख रुपये की वसूली....पुलिस ने महिला को पकड़ने के लिये बिछाया था जाल...पच्चीस लाख रुपये और सीसीटीवी फुटेज जब्त...