दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में जुगाड़ का ठेला अनियत्रित होने से हादसा....फ्लाईओवर से गिरकर दो लोगों की गई जान. दोनों मृतक ठेले पर माल लादकर जा रहे थे ...तभी तेज रफ्तार होने के चलते रेलिंग के टकराने के बाद 25 फीट नीचे गिर गये. हादसे के बाद बुरी तरह घायल युवको को अस्पताल में कराया गया भर्ती...लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ दम.