गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके से पुलिस ने 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. लग्जरी गाड़ियां होती थी इनके निशाने पर. ये नकली पेपर बनवाकर गाड़ियों को सोशल मीडिया के सहारे बेचते थे. पुलिस ने बदमाशों के पास से दर्जनभर लग्जरी गाड़ियां की बरामद... दिल्ली-एनसीआर के अलावा कई और राज्यों में फैला हुआ है नेटवर्क... मामले की जांच में जुटी पुलिस...
Ghaziabad Police arrested seven automobile lifters from the Sihani Gate area of Ghaziabad.