ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में हुए हादसे में अब तक निकाले गए 9 शव, मृतकों के परिवार वालों को 2-2 लाख का मुआवजा.योगी सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश...ग्रेटर नोएडा के प्रोजेक्ट मैनेजर और असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर सस्पेंड...नोएडा ऑथॉरिटी में तैनात ओएसडी विभा चहल की भी छुट्टी....पद से हटाकर एपीसी शाखा भेजा गया...मेरठ आयुक्त करेंगे जांच...घटना स्थल पर देर रात तक चलता रहा राहत बचाव कार्य....अपनों की तलाश में भटकते नजर आए लोग.