ग्रेटर नोएडा के खेड़ा चौगानपुर में कैशबैन पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग.... वैश में सवार दो गार्ड की मौत...1 गंभीर रूप से घायल, फायरिंग के बाद बदमाशों ने कैश वैन से 3 लाख 85 हजार रुपये लूटकर हुए फरार....शराब के ठेके से कैश कलेक्शन कर लौटने के दौरान हमला. लूटेरे कैश के साथ दो बंदूक भी लेकर हुए फरार...पुलिस ने मामला दर्ज कर, शुरु की आरोपियों की तलाश.